मऊ, मई 15 -- घोसी। बड़े-बड़े कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देता बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरे और परिसर अब सीसीटीवी कैमरों से लैश हो गया है। बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी ने रिमोट का बटन दबाकर विद्यालय में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को चालू किया। अब इस विद्यालय में सीसीटीवी की निगरानी में शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाएगा। जनपद में यह पहला सरकारी विद्यालय है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली बेहतर शिक्षा एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। विभागीय निर्देशानुसार अपने को कुछ रोज नए प्रयोग एवं नवाचार के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करता जा ...