मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणित विभाग के एचओडी संजय कुमार पर जानलेवा हमला करनेवाले संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है। इसको लेकर शनिवार को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। इसके अलावे पीड़ित एचओडी का किसी से कोई विवाद तो नहीं, इसकी भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। हालांकि, घटना के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं, थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद हमला करने वाले आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसकी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...