हरिद्वार, जून 23 -- राइस मिल तिराहे पर नगर नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा सिस्टम की दो बैटरियां चोरी हो गई। घटना की शिकायत राहुल कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी बहादरपुर जट्ट, थाना पथरी ने कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज कराई है। राहुल कुमार वर्तमान में गुड़गांव की कंपनी में टेक्नीशियन हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आसपास के अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...