आगरा, दिसम्बर 6 -- गंजडुंडवारा में घटना के चौबीस घंटे बाद मैरिज होम के बाहर का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें तीन लोगों पर चढ़ाने के बाद कार तेजी से जा रही है। मृतकों में एक व्यक्ति कार में फंसकर करीब कुछ दूरी तक घिसटता हुआ गिरा है। इसके बाद कार आगे चली गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच में शामिल कर लिए हैं। उधर इस मामले में शादी में डीजे बजाने के विवाद में मैरिज होम के बाद कार चढ़ाने से तीन लोगों की मौत की घटना में शुक्रवार की शाम को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकमदे में रिश्ते में साले व उसके पिता समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। गांव नगला मंशा निवासी सुधीर पुत्र स्व. सुरेश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित पुत्र ने बताया कि, उसके परिवार में भाई विकास यादव की शादी में शामिल होने रिश्ते में साले कौश...