रांची, नवम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव करने के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच हो गया है। सभी अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुरक्षा की सारी व्यवस्था की गई है। के. रवि कुमार मुख्यालय में घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की मॉनिटरिंग के लिए स्थापित किए गए वेबकास्टिंग सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर अंदर और बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसकी वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क...