अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सावन माह में कांवड़ियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन व बॉडी वॉर्न कैमरों से कांवड़ मार्गों व धार्मिक स्थलों की निगरानी होगी। वहीं, मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है। सोमवार को एसएसपी संजीव सुमन ने कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी करके दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण व सुरक्षित माहौल प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया गया है। साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिभीड़ वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां अनुभवी पुलिस बल, रिजर्व टीमें, महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों के दृष्टिगत सादा वस्त्रों में एलआईयू टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी।...