बेगुसराय, सितम्बर 24 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। इस वर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी के जरिए पूजा पंडालों की निगरानी की जाएगी। पूजा पंडाल लगाने के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना होगा। साथ ही, पूजा पंडालों में डीजे व अश्लील गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। बुधवार को थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में बीडीओ नवनीत नमन ने यह निर्देश पूजा समिति के सदस्यों एवं आयोजकों को दिया। उन्होंने वाहनों की रफ्तार पर विराम लगाने के लिए पूजा पंडालों के दोनों तरफ सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का निर्देश भी दिया। बैठक में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पूजा समितियों को प्रशासन के निर्देश का पालन करना होगा। बैच धारक बोलंटियर को पूजा पंडालों में तैनात करने का निर्देश भी दिया। बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, स...