समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- विभूतिपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित दैंता पोखर भीम अखाड़ा के प्रांगण में 4 अक्टूबर से दंगल कुश्ती प्रतियोगिता सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा की निगरानी में होगी। इसमें देश स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवान भाग लेंगे। यह निर्णय भीम अखाड़ा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनाथ राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बताया गया कि यह कुश्ती प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से शुरू होगी। 5 अक्टूबर को सेमीफाइनल एवं 6 अक्टूबर को दंगल का फाइनल होगा। दंगल की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा से होगी। प्रतियोगिता में देश स्तर के एक दर्जन से अधिक जोर बरजोर पुरुष एवं महिला पहलवान के अलावा 50 जोड़ी से अधिक पहलवान दांव लगाएंगे। साथ ही दर्शकों पर नियंत्रण हेतु पुलिस बल के साथ साथ 50 ...