गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने कांवड़ यात्रा के लिए मेरठ रोड समेत कई जगह 90 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। कंट्रोल रूम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। जनपद से हरियाणा और राजस्थान के कांवड़ियां का आना शुरू हो गया। नगर निगम ने सुरक्षा के हिसाब से मेरठ रोड समेत कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। एलिवेटेड रोड के कई कैमरे खराब थे। उन्हें भी ठीक करा है। निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि मेरठ रोड पर 55 कैमरे लगाए हैं। अन्य स्थानों पर 35 कैमरे लगाए हैं। उन्होंने बताया कैमरों को मेरठ तिराहे पर बनाए कंट्रोल रूम से जोड़ दिया है। कंट्रोल रूम से कांवड़ मार्ग पर नजर रखी जा रही है। वहीं जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर...