बुलंदशहर, मई 18 -- थाना क्षेत्र के गांव ढकरौली में कुछ लोगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की तहरीर पर पुलिस ने दो-तीन नामजद व दो अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के ढकरौली गांव निवासी मुकेश पुत्र नेमपाल में पुलिस को तहरीर दी है कि गत 5 मई को वह अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा था इसी दौरान गांव निवासी राकेश पुत्र शंकर और उसकी पत्नी विनीता और दो-तीन अज्ञात लोग उसके घर में जबरन लाठी-डंडे लेकर घुस गए। और सीसीटीवी कैमरे लगवाने को विरोध करने लगे। इस बात का जब पीड़ित ने विरोध किया तब आरोपियों ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की और उसका गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर पीड़ित की पत्नी बचाने आई तो पत्नी के साथ भी उन लोगो...