कटिहार, फरवरी 9 -- कोढ़ा। नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती के आसपास नगर पंचायत की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। लेकिन असमाजिक तत्वों के द्वारा सीसीटीवी से जुड़े वायर को क्षति ग्रस्त करने पर उतारू है। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गेड़ाबाड़ी बस्ती चौक से आगे स्मैक बेचने वालों का जमावड़ा रहता है। रात्रि में सीसीटीवी का तार काटकर फेंक दिया है। कुछ गायब कर दिया है। सूचना दूरभाष पर अपर थानाध्यक्ष को दे दी गई है। जल्द तार काटने वाले का पता लगाकर कानून कारवाई करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...