कानपुर, दिसम्बर 4 -- सरसौल। महाराजपुर के रुमा में बुधवार की देर रात दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे में एक युवक अपने मोबाइल शॉप का ताला तोड़ते देख उसे पकड़ लिया। दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपित को पकड़ा और उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। रूमा के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के निवासी ज्ञानेन्द्र के अनुसार, उनकी मकान के नीचे ही मोबाइल की दुकान है। ज्ञानेन्द्र ने बताया कि बुधवार की रात को वह दुकान बंद कर घर पर चले गए। जिसके बाद देर रात को एक युवक दुकान का ताला तोड़ रहा था। उसी समय उन्होंने अपने मोबाइल से दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उन्हें आरोपित ताला तोड़ते हुए दिखा। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों और साथियों को सूचित किया। उनकी मदद से आरोपित को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। थाना प्र...