नई दिल्ली, अगस्त 14 -- बलरामपुर में मूक बधिर और दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई दारोगा समेत चार पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इन लोगों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। मूक बधिर लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दोनों युवकों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुधवार को एसपी आवास के सामने से भागती युवती का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई थी। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने मामले को विधानसभा में भी उठाया था। पिछले 12 अगस्त को कोतवाली देहात क्षेत्र में शर्मनाक घटना घटित हुई थी। इसे लेकर लड़की के भाई ने कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उसकी बहन मामा के घर से लौट रही थी। इस दौरान कुछ लोग उसे लेकर चले गए थे। दरिंदों ने उसके साथ दुष्कर्म क...