मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शराब मामले में रतनौली गांव निवासी टीवी-फ्रिज मैकेनिक संजीव कुमार को जेल भेजने में सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे मनियारी थाने की पुलिस का खेल सामने आया है। पूर्व से धराए संजीव की बाइक पर शराब का झोला रखते हुए मनियारी थाने की पुलिस फुटेज में दिख रही है। संजीव ने मंगलवार को पटना में डीजीपी के जनता दरबार में शिकायत की। उसने आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। डीएसपी पश्चिमी-2 एनिमेश चंद्र ज्ञानी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। 'हिन्दुस्तान इस वायरल सीसीटीवी फुटेज की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मनियारी थाना के तत्कालीन दारोगा जयशंकर यादव ने बीते 21 जून को संजीव को गिरफ्तार किया था। दारोगा ने संजीव पर दर्ज एफआईआर में कहा कि वह रात्रि गश्त पर थे। इस क्रम ...