हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- मौदहा, संवाददाता। कोतवाली के रीवन-करहिया गांव के खेत में सोमवार की दोपहर मिली महिला की अधजली लाश की गुत्थी चौथे दिन भी नहीं सुलझी। शव मिलने से एक दिन पहले बड़ा चौराहा में लगे सीसीटीवी कैमरे में मृत महिला जैसी कद-काठी की ई-रिक्शे में जाती दिखी महिला को पुलिस ने खोज निकाला। ई-रिक्शा चालक भी मिल गया, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की दोपहर रीवन-करहिया गांव के बीच 30 से 35 वर्षीय महिला का अधजला शव मिला था। इस महिला की हत्या करने के बाद शिनाख्त छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया गया था। महिला का पर्स भी जली अवस्था में मिला था। लेकिन पुलिस के हाथ एक जला हुआ कागज लगा था, जो बैंक की पासबुक जैसा था, जिसमें आखिरी में पीआरजे जैसे शब्द पढ़ने में आए थे। महिला के हाथ में गायत्री नाम लिखा था और ऊं का निशान बना था। पैर...