बिजनौर, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद हाइवे पर मौहल्ला रामनगर में चिकित्सक के घर मे दिन दहाड़े 15 लाख से अधिक की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद घटना का खुलासा नही हो पाया है। गुरुवार की अपरान्ह मुरादाबाद हाइवे पर स्थित डॉ रामपाल सिंह के घर मे घुस कर मकान ताला तोड़कर चोर घर रखे जेवर, नगदी व कीमती सामान ले गए थे। चोरी की घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी थी। डॉ रामपाल सिंह ने देर रात घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के बावजूद आरोपी तक नही पहुंची पुलिस चोरी की घटना की सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग के आधार पर पहचान के बाद घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। पीड़ित चिकित्सक व कई मौहल्लेवासियों द्वारा सीसीटीवी में दिख रहे एक युवक को पहचाना गया, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी सीसीटीवी में दिखाई देने वाले आरोपी तक नही पहुंच पाई है। ह...