सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी को खंगालने पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक महिला बच्चे को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रही है। यह फुटेज जांच का अहम आधार बनी हुई थी। फुटेज में महिला का चेहरा आंशिक रूप से दिख रहा है, लेकिन पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है। परिजनों और पुलिस की कई टीमें मिलकर संदिग्ध महिला की पहचान की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही महिला की तलाश जारी है और जांच जल्द आगे बढ़ेगी। घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल:घटना के बाद सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल परिसर में आसानी से किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश करना, बच्चों का बिना सुरक्षा के खुले में खेलना और मौके पर मौजूद...