पीलीभीत, जुलाई 18 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला को डराकर उनके आभूषण लेने वाले टप्पेबाजों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस अब उनके फोटो निकलवाकर शिनाख्त में लग गई है। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। करीब चार दिन पहले कोतवाली से कुछ ही दूरी पर एक महिला को डराकर बाइक सवार दो युवकों ने टप्पेबाजी करते हुए आभूषण ले लिए थे। घटना से सनसनी फैल गई थी। महिला जब कोतवाली आई तो पुलिस को इसकी जानकारी हो सकी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरु की थी। पुलिस घटना स्थल के आसपास बनी दुकानों पर लगे सीसीटीवी से घटना को देख रही थी। फुटेज में टप्पेबाजों की तस्वीर सामने आई है। इनको निकलवाकर अब पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर रही है। शहर के लोगों से भी जानकारी की जा रही है। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि टप्पेबाजों की फुटेज कैद हुई है...