शामली, नवम्बर 6 -- शामली। एक पखवाड़ा बीतने पर भी सीसीटीवी में कैद बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सीसीटीवी कैमरे में वह बाइक चोरी करते हुए साफ दिख रहा है। लेकिन पुलिस अभी तक उसे पकड़ नहीं सकी है। निकुल शर्मा पुत्र श्री रामबीर शर्मा निवासी लिसाढ़ एक्सिस बैंक में कार्य करता है। गत बीस अक्टूबर में उसकी बाइक बैंक पास से चोरी हो गई थी। निकुल को पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक युवक बाइक को चोरी करते हुए साफ दिख रहा है। वह बाइक में चाबी लगाकर बाइक ले जाते हुए दिख रहा है। इसके बाद भी पुलिस आरोपी युवक का कोई पता नहीं लगा सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश जारी है लेकिन अभी उसका पता नहीं लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...