हरिद्वार, जुलाई 3 -- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सीसीटीवी की बैटरी चोरी की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। सभी आरोपी रुड़की के ब्रह्मपुर गांव के निवासी हैं और रात के समय सूनसान स्थानों पर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर जट में रह रहे ऑप्टिमम प्राइवेट गुड़गांव के टेक्नीशियन राहुल कुमार ने इस बारे में तहरीर दी। बताया था कि ज्वालापुर बाईपास राइस मिल तिराहा पर लगे नगर नियंत्रण सीसीटीवी के दो कैमरों की ओकाया कंपनी की बैटरियां चोरी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...