फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद। पुलिस लाइन स्थित डीएवी स्कूल की छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लेकर सहपाठियों से भी पूछताछ करेगी। इस मामले में पुलिस प्रधानाचार्य और स्कूल के बाकी स्टाफ से भी जानकारी जुटाने में लगी है। शनिवार को सेक्टर-31 थाना पुलिस पूरे दिन इस मामले की जांच में जुटी रही। डीसीपी सेंट्रल उषा ने भी सेक्टर-31 थाना एसएचओ से इस मामले में जानकारी जुटाई। उन्होंने पूरी गंभीरता से मामले की जांच का आदेश दिया। एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची हमारे परिवार की बच्ची थी। हम इस मामले में हर पहलू से जांच कर रहे हैं। सेक्टर-31 थाना एसएचओ मामले की जांच कर रहे हैं। मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत माह पैरेंटस मीटिंग के दौरान टेस्ट में कम अंक आने पर बच्ची को नौवीं से आ...