हरिद्वार, फरवरी 1 -- जिला अस्पताल हरिद्वार में संविदा पर तैनात चिकित्सक की हत्या के मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। चिकित्सक ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे पर स्थित शराब के ठेके से आगे निकलता दिखा है। इससे आगे की फुटेज अभी खंगाली जा रही है। दूसरी तरफ, कॉल डिटेल की जानकारी भी जुटाई जा रही है। शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाते हुए शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शव की शिनाख्त जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉ. गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर के रूप में हुई। सूचना मिलने पर लक्सर से परिजन भी बहादराबाद पहुंच गए। चिकित्सक के गले पर निशान पाए गए हैं। ...