भभुआ, सितम्बर 8 -- भभुआ के गुरु ट्रेनिंग स्कूल से गायब बाइक की दर्ज है प्राथमिकी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गुरु ट्रेनिंग स्कूल से पिछले दिनों चोरी गई बाइक के मामले में आरोपित कि गिरफ्तार होने की संभावना बढ़ गई है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक की चोरी करते आरोपित दिख रहा है। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस तरह के किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे वार्ड 7 निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व में गुरु ट्रेनिंग स्कूल परिसर से उनकी बाइक चोरी हुई थी। थाने में भी आवेदन दिया गया है। सोमवार को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब देखा गया तो बाइक की चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिख रहा है। इस मामले में पुलिस द्वारा आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी ...