मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में सात जुलाई की रात घर में लूटपाट के दौरान पंचायत रोजगार सेवक मो. मुमताज अहमद की हत्या मामले में पुलिस उस युवक का कनेक्शन ढूंढ रही है, जो सीसीटीवी फुटेज में छुरा व रॉड लिए दिखा था। मिठनपुरा के निकट का यह सीसीटीवी फुटेज घटना से तीन-चार दिन पुराना है। हालांकि, पुलिस को उसके संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। घटना के बाद काले रंग के स्कार्पियो का फुटेज भी जांच के दायरे में है। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अबतक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। सीसीटीवी का डीवीआर व तीन मोबाइल भी ले गये बदमाश : मो. मुमताज अहमद के भाई मो. मुश्ताक अहमद ने एफआईआर में दो लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ सीसीटीवी क...