हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई। पुलिस लाइन में तैनात थानेदार प्रिंस कुमार के घर से हुई 35 लाख रुपये की चोरी के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पांच पुलिस टीमों को लगाया गया है, लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर शहर कोतवाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है, जबकि रेलवे चौकी इंचार्ज विश्वास कुमार के नेतृत्व में दूसरी टीम काम कर रही है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में एक विशेष टीम, साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस ने लाइन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। जांच टीमें चोरी के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही हैं। जिसमें आ...