पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कारोबारी से 10 लाख 5 हजार रूपये की ठगी के मामले में पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने मे लगी है। इन फुटेजों के सहारे पुलिस ठगों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को ठगों का सुराग नहीं मिला है। बता दें कि सहरसा के पतघट निवासी दिनेश गुप्ता ने ठगी को लेकर केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ठगों ने अपने को पुलिस कर्मी बताकर कारोबारी से 10 लाख 5 हजार रूपये की ठगी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...