देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव में बुधवार रात नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, किशोर कुमार के घर में देर रात चोरों ने घर का ताला मोड़ कर 80 हजार रुपए नकदी ताथा 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी की कर फरार हो गये। पीड़ित अपने संबंधी के घर गया था। जब घर आया तो मुख्य दरवाजे में लगे ताले टूटे थे। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी से नकदी, आभूषण और कुछ जरूरी दस्तावेज गायब थे। रिखिया थाना में सूचना दी गयी। घटना के बाद जब पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, तो उसमें कई संदिग्ध देर रात घर के आसपास घूमते और फिर घर के अंदर घुसते...