प्रयागराज, अप्रैल 8 -- प्रयागराज। धूमनगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए। पुलिस ने बालू के अड्डा के समीप मुखबिर की सूचना पर पंकज पांडेय और शुभम मिश्रा निवासी जुवराजपुर सरायअकिल कौशाम्बी को पकड़ा। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि चक मुंडेरा निवासी प्रदीप कुमार साहू ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रदीप साहू ने अपनी दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। बीते 27 फरवरी की सुबह देखा, तो बाइक गायब थी। सीसीटीवी कैaमरे में दो आरोपी बाइक चोरी कर ले जाते दिखे। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...