अमरोहा, जुलाई 12 -- थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग चोरी की घटना का खुलासा 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के गांव बगला निवासी ममता चौधरी शुक्रवार को ट्रेन से पूर्णिमा पर गंगास्नान करने बृजघाट गई थीं। वह गजरौला में ट्रेन से उतरने के बाद चौपला पर खड़े होकर आगे जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी कि तभी वहां आए बाइक सवार लिफ्ट देने की बात कहते हुए उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार ने महिला को बाइक से उतारा व उनका बैग चोरी कर फरार हो गया। बैग में 2500 रुपये व मोबाइल के अलावा कपड़े थे। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चे...