देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि आलोक हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है। बहुचर्चित मामले को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की टेक्निकल जांच में जुट गयी है। घटनास्थल, आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लिया गया है, ताकि घटना की हर गतिविधि की बारीकी से समझा जा सके। एसपी सौरभ के निर्देशन में विशेष जांच की जा रही है। मृतक के भाई आशुतोष कुमार के आरोपों की भी गहनता से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आरोपों की सत्यता परखने के लिए पुलिस लाई डिटेक्टर टेस्ट का सहारा लेने की तैयारी में जुटी है, ताकि किसी भी तरह की साजिश या लापरवाही स्पष्ट हो सके। हालांकि, पुलिस पूरे मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बचते हुए जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है। 9 दिसंबर को एक्सयूवी के धक्के से हुई थी मौत, हत्य...