प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लखनऊ रेल मंडल के एसपी जीआरपी रोहित मिश्र बुधवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। थाने का अभिलेख जांचने के बाद उन्होंने समय-समय पर सीसीटीवी फुटेज से जांच कर संदिग्धों की धरकपकड़ करने की नसीहत दी है। बुधवार की शाम करीब चार बजे जीआरपी एसपी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने यात्रियों से सुरक्षा के विषय पर जानकारी ली। महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस संबंधित दस्तावेज देखने के बाद जीआरपी एसओ सुमित कुमार को लंबित मुकदमों की विवेचना समय पर कराने का निर्देश दिया। सिपाही की बैरक की जांच कर निर्माणाधीन भवनों को देखा। एसपी ने सिपाहियों को नसीहत दी है कि ट्रेन में पेट्रोलिंग के समय संदिग्ध पर नज...