बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं। गोशालाओं में अब गोवंश की दुर्दशा नहीं होगी। जिले के प्रधानों मॉडल पेश कर दिया है। जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों में गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। गोशालाओं की सीसीटीवी कैमरों से निगराने करने वाला मंडल में पहला जनपद बदायूं बन गया है। शासन का आदेश भी आ चुका तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रस्ताव कार्यदायी संस्था से मांग लिया है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की सभी गोशाला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से शुरू हो जायेगी। जनपद की पांच तहसील और 15 ब्लाकों में 1037 ग्राम पंचायत हैं। इन ग्राम पंचायतों के 280 कलस्टर हैं हर कलस्टर में गोशाला है। इन गोशालाओं में गोवंश की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी। जनपद में ग्राम प्रधानों और एनजीओ ने सीसीटीवी से गोशाला का निगरानी शुरू करा दी है। प...