देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने किशोर और नाबालिग बच्चों में नशे की प्रवृत्ति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने जिले में बच्चों के लिए बने विशेष नशा मुक्ति केंद्र (रिहैबिलिटेशन सेंटर) का संचालन भी शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने समाज कल्याण विभाग को शीघ्र इसकी गाइडलाइन के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर पर 10 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी स्थापित कराए जाएं। सीसीटीवी नहीं लगाने वाले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करें। डीएम सविन बंसल ने गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक ली। उन्होंने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यों और अवैध ड्रग्स कारोबार में ...