रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में नशामुक्त देवभूमि मिशन के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जनपद में नशे के विरुद्ध सतत प्रवर्तन कार्रवाई की जाए और इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय एवं एसएसपी कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। डीएम ने ड्रग्स निरीक्षक को टीम बनाकर जिले के सभी मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होंगे या वह चालू स्थिति में नहीं पाए जाएंगे। उन मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोरों, बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा बेचने वालों और प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार में लिप्त दुकानों पर कड़ी कार्रवाई हो...