मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रामदयालु आश्रय स्थल के निरीक्षण में मेयर निर्मला देवी को कई खामियां मिलीं। सीसीटीवी का कैमरा गड़बड़। पानी नदारद। रिकॉर्ड में आगंतुकों के आने-जाने का समय, पहचान पत्र आदि भी मेंटेन नहीं था। व्यवस्था में खामी पर मेयर के पूछने पर मौके पर मौजूद 'डे-एनयूएलएम' के प्रभारी बगले झांकने लगे। मेयर ने जांच में कोताही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सिटी मैनेजर को हर पहलू की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। इसके अलावा आश्रय स्थल के प्रबंधक को बदले जाने की सूचना नहीं मिलने पर भी अधिकारियों को टोका। आश्रय स्थल से सटे अंचल कार्यालय 10 का भी मेयर ने जायजा लिया। हाजिरी चेक करने पर सही मिली। फिर सफाईकर्मियों को समय पर कार्यों के निष्पादन और काम के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखने की नसीहत दी। पिंक टॉ...