मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव में सोमवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस से युवक ने हाथापाई की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिकनौटा निवासी आरोपित नीरज कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसआई हीरालाल सिंह के बयान पर सोमवार को युवक के खिलाफ करजा थाना में केस दर्ज किया गया है। एसआई ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के एक मामले में कांटी व करजा पुलिस विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान आरोपित युवक हंगामा करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज व हाथापाई करने लगा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...