अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक के किनारे एलपीजी सिलेंडर मिलने के मामले में पुलिस ने 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मगर कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। वहीं, एटीएस ने साजिश की आशंका की दिशा में जांच शुरू कर दी है। घटना वाले दिन वहां एक्टिव मोबाइल के बारे में जानकारी ली गई है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है। लेकिन, अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। रविवार सुबह मालगोदाम के पास सिलेंडर मिला था। मामले में उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ जंक्शन के वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ मानव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि अलीगढ़-महरावल के मध्य ट्रेन (12225) के चालक ने सूचना दी थी। बाद में गाड़ी (12303) के ड्राइवर ने छोटा व खाली गैस सिलेंडर उठाकर पेट्रोल मैन को दिया। दिल्ली धमाके बाद इस तरह ट्रैक...