हल्द्वानी, मई 2 -- भीमताल। नगर पालिका भीमताल के सभी नौ वार्डों में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से मुख्य जगहों पर सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। चेयरमैन सीमा टम्टा ने बताया कि भीमताल में मेहरागांव, मल्लीताल, डांठ, बिलासपुर, नौकुचियाताल, तल्लीताल, कुआंताल, जूनस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया पर कैमरे लगेंगे। नगर पालिका और भीमताल थाने में दो मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से नगर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...