बदायूं, अगस्त 6 -- बदायूं,संवाददाता। रेलवे प्रशासन ने रेलवे यार्ड में एआई तकनीकी युक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया। जल्द ही रेलवे यार्ड में सीसीटीवी कैमरों को लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। कैमरे लगने के बाद संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। एआई तकनीकी युक्त सीसीटीवी कैमरों से ट्रेन, स्टेशन परिसर के साथ रेलवे यार्ड की निगरानी होगी। रेलवे ने देशभर में रेलवे यार्ड के संवेदनशील क्षेत्र प्वाइंट्स, क्रासिंग, सिग्नल सिस्टम पर एआई तकनीकी युक्त कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन, यार्ड में एआई तकनीकी युक्त दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। रेलवे ने यह निर्णय पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है। स्टेशन मास्टर अफसर हुसैन ने बताया कि जल्द यार्ड में सीसीटीवी कैमरे लग ज...