फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- सर्दी का मौसम शुरू होते ही शासन गौशालाओं में व्यवस्थाएं बेहतर कराने में जुट गया है। हवा रोकने के लिए तिरपाल के साथ गौवंशियों की सुरक्षा के लिए सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से स्थानीय और निदेशालय स्तर से भी रियल टाइम निगरानी की जाएगी। स्थानीय स्तर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार गौवंशियों का संरक्षण करने पर जोर दे रही है। जिले में 70 से अधिक गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें आठ हजार से अधिक गौवंशी रह रहे हैं। सरकार द्वारा इनकी देखभाल करने के लिए केयर टेयर तैनात किए हैं। प्रत्येक गौवंशी के लिए प्रतिदिन चारा उपलब्ध कराने के लिए 50 रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाती है। इस बार पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नई एवं सख्त कार्य योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत प्रत्ये...