उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। नगर पालिका के रैन बसेरे की निगरानी तीसरी आंख से हो रही है। तीनों जगहों पर पालिका ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। ईओ रामअचल कुरील द्वारा इनकी निगरानी की जा रही है। शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक आने जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगाह रखी जा रही हैं, इससे वहां की गतिविधियों को देखा जा सके। किसी तरह की कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। --- व्यवस्थित ढंग से रैन बसेरे संचालित किए गए हैं। जो कमियां रह गई है, उनको भी दो, एक दिन में दूर करा दिया जाएगा। रैन बसेरे में रात के वक्त आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। - रामअचल कुरील, ईओ, नपा उरई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...