रुडकी, मई 1 -- चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। नारसन बॉर्डर पर बनाए गए रजिस्ट्रेशन प्वाइंट पर वाहनों की लंबी कतार लगने लगी है। दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के नारसन बॉर्डर पर रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं। उनके ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जो यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा के लिए निकल रहे हैं उनको बॉर्डर से लौटाया जा रहा है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने जानकारी देते बताया कि चार धाम यात्रा को लेकर सीसीटीवी कैमरो से संदिग्धों पर निगरानी की जा रही है। बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी यात्री को एंट्री नहीं दी जा रही है। नारसन बार्डर समेत रजिस्ट्रेशन प्वाइंट पर पुलिस तैनात किया हुए है। पुलिस कर्मियों से तीन शिफ्टों में ड्यूटी कराई जा रही है। हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार कराया गया है।

हिंदी हि...