बिजनौर, अगस्त 5 -- गांव छितावर में रविवार रात गांव के एक छोर पर एक जनसेवा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में गुलदार का जोड़ा गांव की सड़क पर घूमता नज़र आया। कैमरे में कैद तस्वीरों को देखकर ग्रामीण में गुलदार को लेकर दहशत है। गांव छितावर में तरुण कश्यप के घर के बाहर छोटू पंवार ने जन सेवा केन्द्र खोले रखा है। जहां दुकान पर कैमरे लगे हैं। दुकानदार ने सुबह के समय दुकान आकर रात की रिकार्डिंग चैक की तो उसमें दुकान के सामने सड़क पर दो गुलदार चहृ कदमी करते दिखाई दिए। जिसकी जानकारी उसने अन्य ग्रामीणों को भी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...