अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अतरौली। कोतवाली क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का चेहरा राजगांव सिंहपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के पास सरार्फ की दुकान के अलावा शराब की दुकानों में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सुनार की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरों के चेहरे साफ तौर पर आ गये। एक चोर तहमद पहने था। जिसमें हाथ में खड़ी भी बंधी है। दूसरे चोर का चेहर मुफलर से ढका है। कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आये बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है। मगर अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पायी है। उम्मीद है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आस पास हुई चोरियां इन चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस भी इनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...