बागपत, मई 25 -- पॉलीटेक्निक की विभिन्न ब्रांच में सत्र 2024-25 की सम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में जारी है। परीक्षा की परिषद से सीधे मोनिटरिंग की जा रही है। दिगंबर जैन पॉलीटेक्निक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक, कोताना किरठल व कोताना को सेल्फ सेंटर बनाया गया है। छात्रों को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया था। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी पैनी नज़र रखी गई। इस बार परिषद मुख्यालय पर सीधे मोनिटरिंग की जा रही है। केंद्र अधीक्षक डॉ रणंजय लाम्बा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हुई। पहली व दूसरी पाली में कोई छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते नहीं पकड़ा गया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...