हाथरस, मई 31 -- फोटो 41 कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक लेते डीएम एक जून को शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा। दोनों परीक्षा केंद्रों पर 888 छात्र छात्राएं करेंगे प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है। जनपद के दो परीक्षा केंद्रों पर एक जून को परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राहुल पाण्डेय ने बैठक कर परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक तौयारियों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने केंद्र व्यवस्थापकों को सभी आवश्यक तैयारियाँ को समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्...