रुद्रपुर, अगस्त 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के निर्वाचन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डीएम ने कहा कि नामांकन, जांच, नाम वापसी और मतगणना की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएं। 11 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन होगा। उसके बाद 3.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त है, जबकि मतदान 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान एवं मतगणना की पूरी प्र...