बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2026 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराने के लिए भी तैयारियां तेज हो गई हैं। बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को लेकर सख्ती बरती जा रही है। नए आदेश के अनुसार केंद्रों पर दोनों कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी और केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त न हो इसके लिए एप से निगरानी होगी और परीक्षार्थियों के अंक भी इसी पर तत्काल अपलोड होंगे। मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी तो जनवरी माह में बोर्ड द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षाएं मंडलवार होंगी तो इनका भी कार्यक्रम जल्द जारी होने की उम्मीद है। डीआईओएस ने बताया कि दोनों कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोक...