छपरा, सितम्बर 13 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के दो परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बीएससी की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खेदन प्रसाद हाई स्कूल केंद्र पर 324 जबकि मढ़ौरा हाई स्कूल केंद्र पर 580 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। जिन्हें सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच परीक्षा हॉल के अंदर पूरी जांच पड़ताल करने के बाद प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा 12 से 2:00 बजे तक चली। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भ्रमणशील रहे । उक्त परीक्षा के दौरान कहीं से भी क कादाचार और अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...