अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के 24 केंद्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की परीक्षा दो पालियों में होगी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती के अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम अनुपम शुक्ल व एसपी अभिजीत आर शंकर ने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं गोपनीयता संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। पर्यवेक्षक न केवल परीक्षा के संचालन पर सतत निगरानी रखेंगे, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्यवाही भी क...